Friday, 26 October 2018

प्यार आया



कभी यूँ ही,तो कभी किसी बात पर प्यार आया
हमे तो आपके हर अंदाज पर प्यार आया.....

वो दिन रात हमारी परवाह करना
हमारे लिये तड़पते जज्बात पर प्यार आया....

वो हमारे चेहरे पर रुकी आपकी नजर
उस नजर में छिपी फिक्र पर प्यार आया.....

कभी जो आँख भर आयी,तो सीने से लगाया
आपके सीने पर गिरे उस अश्क पर प्यार आया.....

मेरी पहचान ,आपके नाम से है
मेरे नाम से जुड़े आपके नाम पर प्यार आया.....

दिल को समझनेवाला,आप-सा साथी पाया
तो हमें हमारी किस्मत पर प्यार आया.....

No comments:

Post a Comment

गोड गोजिरं बालपण

गोड गोजिरं एक बालपण.... पावसाच्या सरीनी भिजलेलं... स्वप्न ठेऊन होडिमधे.... त्याच्यापाठी वाहणारे..... त्याला काळजी फक्त त्या होडीची, चि...